चार लड़कियों ने छात्रा के साथ की गंदी हरकत, वीडियो भी किया वायरल, देखने के बाद युवती ने उठाया खौफनाक कदम
girls misbehaved with girl student : स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच कई तरह के रिश्ते बनते हैं। दोस्ती का, प्यार का यहां तक की दुश्मनी का भी।
Teacher did shameful act
नई दिल्ली : girls misbehaved with girl student : स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच कई तरह के रिश्ते बनते हैं। दोस्ती का, प्यार का यहां तक की दुश्मनी का भी। कभी-कभी कुछ छात्रों के बीच इतनी खलिस बढ़ जाती है कि वो मारपीट तक पहुंच जाती है। अमेरिका के न्यू जर्सी में एक 14 साल की स्कूली छात्रा ने खुद अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया। इसके पीछे वजह छात्राओं का एक ग्रुप था। चार लड़कियों ने छात्रा के साथ मारपीट की। जिसकी वजह से वो काफी दुखी थी।
कुच के साथ छात्राओं के ग्रुप ने की थी मारपीट
girls misbehaved with girl student : पुलिस ने बताया कि बर्कले टाउनशिप में सेंट्रल रीजनल हाई स्कूल में पढ़ने वाली एड्रियाना कुच 1 फरवरी को बीमार पड़ने के दो दिन बाद घर में मृत पाई गई थी। मरने से पहले उसने ऑनलाइन एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में कुच अपने प्रेमी के साथ स्कूल परिसर में टहल रही होती है, तभी कई छात्राएं उसपर हमला कर देती हैं। 20सेकंड की क्लिप में, एक लड़की को चिल्लाते हुए सुना जाता है, ‘यह वही है जो तुम्हें मिलता है, तुम मूर्ख a- b-!’ लड़कियों को कूच के बालों को खींचते हुए, घूंसा मारते हुए देखा जा सकता है। कुछ लड़कियां वहां खड़ी होकर हंस रही होती तो कुछ रिकॉर्डिंग करती दिखाई देती हैं।
यह भी पढ़ें : पिता की हवस का शिकार बनी नाबालिग बेटी, आरोपी के डर से मां-बेटी ने उठाया ऐसा कदम
अपमान की वजह से बेटी ने ली खुद की जान
girls misbehaved with girl student : बेटी की मौत से सदमे से गुजर रहे पिता माइकल कुच ने बताया कि उन्हें लगता है कि लोगों पर हमला करना और वीडियो लेना और उन्हें पोस्ट करना मज़ेदार है। उन्होंने आगे कहा कि पानी की बोतल से मारे जाने या फिर बाल खिंचने से उसे चोट नहीं लगी, बल्कि वो शर्मिंदगी और अपमान की वजह से इस दुनिया से चली गई।
यह भी पढ़ें : पैरों पर नहीं खड़े हो पा रहे ऋषभ पंत, एक्सीडेंट के बाद पहली तस्वीर आई सामने
घटना को लेकर स्कूल प्रशासन ने कही ये बात
girls misbehaved with girl student : एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि तीन लड़कियों पर थर्ड-डिग्री गुंडागर्दी का आरोप लगाया गया है और चौथी पर अव्यवस्थित आचरण का आरोप लगाया गया है।स्कूलों के अधीक्षक ट्रायंटाफिलोस पर्लापनाइड्स ने स्कूल नीति का हवाला देते हुए कहा कि हम आम तौर पर सिर्फ निलंबित करते हैं। अगर कोई माता-पिता आरोप लगाना चाहते हैं, तो वे पुलिस के पास जा सकते हैं।
स्कूल प्रशासन कार्रवाई करता तो ज़िंदा होती बेटी : छात्रा के पिता
girls misbehaved with girl student : वहीं, मृतका के पिता ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरों को पोस्ट करके लिखा,’इन 4 लड़कियों ने योजना बनाई और हमले को अंजाम दिया। यदि आप मेरे पास मौजूद वीडियो देखते हैं, तो वे यह बात करते हुए हंस रहे हैं कि वे क्या करने जा रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें खून से लथपथ मेरी बेटी को स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाना पड़ा।अगर स्कूल ने पुलिस से संपर्क किया और रिपोर्ट दर्ज की और जांच की होती तो ये वीडियो तुरंत खोजे जा सकते थे।मैं चाहता हूं कि पूरी दुनिया जाने कि इन जानवरों ने मेरी बेटी के साथ क्या किया। मैं तब तक नहीं सोऊंगा जब तक कि उनका परिवार उन्हें जज के सामने खड़े होते और दोष स्वीकार करते हुए नहीं देखेगा।

Facebook



