ईंधन के टैंकर में भभकी आग से हुआ जोरदार धमाका, नौ लोग जिंदा जले, 76 घायल

nine people killed, 76 injured : ईंधन के एक टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी

ईंधन के टैंकर में भभकी आग से हुआ जोरदार धमाका, नौ लोग जिंदा जले, 76 घायल

Blast in pakistan

Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: August 1, 2022 8:12 pm IST

काहिरा। nine people killed : मध्य लीबिया में सोमवार को ईंधन के एक टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 76 अन्य घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंः  अगले महीने बंद हो जाएगा फेसबुक? यहां के राष्ट्रीय सामंजस्य और एकता आयोग ने दी चेतावनी, कहा- नहीं सुधरे तो…

सरकारी ‘लीबिया न्यूज एजेंसी’ की खबर के मुताबिक, यह घटना मध्य बेंत बय्या शहर में हुई, जब आग लगने से पहले टैंकर पलट गया। एजेंसी ने बताया कि इलाके के निवासी संभावित रूप से आग लगने और धमाके की चेतावनियों के बावजूद पेट्रोल एकत्रित करने में लग गए, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ेंः JSSC 2022 : लैब असिस्टेंट बनने का शानदार मौका, ये लोग कर सकेंगे अप्लाई, देखें आवेदन प्रक्रिया की डिटेल्स

nine people killed : नजदीकी सभा शहर में सरकारी चिकित्सा केंद्र की प्रवक्ता हलीमा अल-महरी ने बताया कि अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। अल-महरी ने बताया कि कम से कम 16 गंभीर रूप से घायलों को राजधानी त्रिपोली और पूर्वी बेंगाजी शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने फुटेज जारी की है जिसमें लोगों को आपातकालीन वार्ड में आग से झुलसने का इलाज कराते हुए देखा गया। अभी यह नहीं पता चला है कि टैंकर किस वजह से पलटा।

ये भी पढ़ेंः पार्षदों ने गंगाजल उठाकर ली शपथ,भाजपा-बसपा की बनाएंगे सरकार,कांग्रेस ने लगाए आरोप

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में