जी-7 यूक्रेन की रक्षा के लिए 18 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता देगा

जी-7 यूक्रेन की रक्षा के लिए 18 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता देगा

  •  
  • Publish Date - May 20, 2022 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

कोएनिग्सविंटर (जर्मनी), 20 मई (एपी) जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर ने कहा है कि दुनिया की सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समूह अर्थात जी-7 यूक्रेन की रक्षा संबंधी प्रयासों के लिए 18 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सहायता पर सहमत होने को तैयार है।

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि रूस के आक्रमण का विरोध करने वाले यूक्रेनवासी ‘‘न केवल अपना बचाव कर रहे हैं, बल्कि वे हमारे मूल्यों की रक्षा कर रहे हैं।’’

अमेरिकी वित्त विभाग के एक प्रतिनिधि ने जर्मनी में जी-7 के वित्त मंत्रियों की बैठक में आवंटित की जाने वाली राशि की पुष्टि करने से इनकार कर दिया, और जर्मन वित्त मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एसोसिएटेड प्रेस को कुछ भी बताने से मना कर दिया।

अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन और अन्य नेताओं ने यूक्रेन को रूसी आक्रमण से निपटने में मदद के लिए पर्याप्त अतिरिक्त सहायता देने की आवश्यकता जताई थी।

एपी सुरेश मनीषा

मनीषा