समलैंगिक शादी करना अब नहीं माना जाएगा अपराध, इस देश के प्रधानमंत्री ने की घाेषणा
समलैंगिक शादी करना अब नहीं माना जाएगा, अपराध इस देश के प्रधानमंत्री ने की घाेषणा! Gay Marriage is Now Not Crime PM Announce that
Gay Marriage
बैंकाक: Gay Marriage is Not Crime सिंगापुर ने रविवार को घोषणा की कि विवाह की परिभाषा की रक्षा करते हुए औपनिवेशिक काल के कानून को समाप्त कर पुरुषों के बीच यौन संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर करेगा ।
Gay Marriage is Not Crime सिंगापुर के वार्षिक नेशनल डे रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने कहा कि उनका मानना है कि यह ‘अब करने के लिये सही काम’ है, जिसे देश के अधिकतर लोग स्वीकार करेंगे ।
लूंग ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘यह कानून को मौजूदा सामाजिक मॉडल के अनुरूप लेकर आएगा और मुझे उम्मीद है कि इससे सिंगापुर के समलैंगिकों को कुछ राहत मिलेगी ।’’ उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये संविधान में भी संशोधन करेगी कि समलैंगिक विवाह को अनुमति देने में किसी प्रकार की संवैधानिक चुनौती उत्पन्न नहीं हो सके ।
लूंग ने कहा, ‘‘धारा 377 ए को निरस्त करने के बावजूद हम विवाह की संस्था को बनाए रखेंगे और उसकी रक्षा करेंगे ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसकी सुरक्षा करने के लिये संविधान में संशोधन करना होगा। और हम ऐसा करेंगे। यह धारा 377 ए को नियंत्रित एवं सावधानीपूर्वक निरस्त करने में हमारी मदद करेगा।’’

Facebook



