Gay Matrimonial Website बनाने से डिजाइनर कर सकता है इंकार, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला

Gay Matrimonial Website बनाने से डिजाइनर कर सकता है इंकार, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला! Gay Matrimonial Website

Gay Matrimonial Website बनाने से डिजाइनर कर सकता है इंकार, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला
Modified Date: July 1, 2023 / 01:42 pm IST
Published Date: July 1, 2023 1:25 pm IST

वाशिंगटन: Gay Matrimonial Website अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक फैसला सुनाते हुए कहा कि शादी की वेबसाइट डिजाइन करने की इच्छा रखने वाली ईसाई ग्राफिक डिजाइनर समलैंगिक जोड़ों के साथ काम करने से इनकार भी कर सकती हैं। न्यायालय के बहुमत वाले इस फैसले को समलैंगिक अधिकारों की दृष्टि से बड़ी हार के रूप में देखा जा रहा है।

Read More: National Doctor Day 2023: एक जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है नेशनल डॉक्टर डे, जानें क्या है इसका महत्व 

Gay Matrimonial Website यौन-रुझान, नस्ल, लिंग और अन्य विशेषताओं के आधार पर भेदभाव करने पर रोक लगाने वाले ‘कोलोरैडो कानून’ के बावजूद शीर्ष अदालत ने महिला डिजाइनर लॉरी स्मिथ के पक्ष में 6-3 से बहुमत का फैसला सुनाया। स्मिथ की दलील थी कि कानून उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन करता है।

 ⁠

Read More: सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर कॉमेडियन का निधन, बेटे ने दी जानकारी

स्मिथ के विरोधियों ने चेतावनी दी थी कि उनकी जीत से व्यवसायों के आधार पर भेदभाव करने का मौका मिलेगा और बहुत सारे लोग अश्वेत, यहूदी या मुस्लिम ग्राहकों, अंतरजातीय या अंतरधार्मिक जोड़ों या प्रवासियों को सेवा देने से इनकार कर देंगे। वहीं, स्मिथ और उनके समर्थकों ने कहा था कि उनके खिलाफ फैसला कलाकारों, चित्रकारों और छायाकारों से लेकर लेखकों एवं संगीतकारों तक को वैसा काम करने के लिए मजबूर करेगा, जो उनकी मान्यताओं के खिलाफ है।

Read More: एमपी दौरे पर सीएम केजरीवाल, कर सकते है कई बड़ी ऐलान, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

यह निर्णय धार्मिक अधिकारों की जीत है और हाल के वर्षों में उन मामलों की शृंखला में से एक है, जिसमें न्यायाधीशों ने धार्मिक वादी का पक्ष लिया है। यह निर्णय समलैंगिक अधिकारों पर अदालत के भी पीछे हटने को प्रदर्शित करता है। अदालत ने हालांकि समलैंगिक अधिकारों का विस्तार किया है, फिर भी, इसने यह कहने में सावधानी बरती है कि अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं वाले लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए। अधिकांश अन्य राज्यों की तरह, कोलोराडो में भी एक कानून है जो जनता के लिए खुले व्यवसायों को ग्राहकों के साथ भेदभाव करने से रोकता है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"