(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, नौ अक्टूबर (भाषा) नेपाल पुलिस ने बृहस्पतिवार को डॉ. निकोलस भुसाल सहित ‘जेन जेड’ समूह से जुड़े 18 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। ये कार्यकर्ता यहां मैतीघर में प्रदर्शन करते हुए अपदस्थ प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और तत्कालीन गृहमंत्री रमेश लेखक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
‘जेन जेड’ समूह के एक धड़े द्वारा यह प्रदर्शन, भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया साइट्स पर सरकारी प्रतिबंध के खिलाफ आंदोलन को एक माह पूरा होने के अवसर पर आयोजित किया गया।
‘जेन जेड’ समूह के बैनर तले हजारों युवाओं ने आठ और नौ सितंबर को काठमांडू में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था जिसमें 76 लोग मारे गए।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और दंगा नियंत्रण पुलिस की मौजूदगी के बीच प्रदर्शन कर रहे डॉ. भुसाल और उनके सहयोगी सुरेंद्र घरती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
विरोध प्रदर्शन से पहले अधिकारियों ने मैतीघर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी थी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने यह प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि सुशीला कार्की के नेतृत्व में कार्यवाहक सरकार के गठन के बावजूद सरकार जेन जेड की मांगों को पूरा करने में विफल रही है।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में के.पी. शर्मा ओली और रमेश लेखक की गिरफ्तारी शामिल थी, जिन्हें वे जनसंहार के लिए उत्तरदायी ठहराते हैं।
भाषा
शुभम माधव पवनेश
पवनेश