जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले करेंगी ब्रिटेन की यात्रा

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले करेंगी ब्रिटेन की यात्रा

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले करेंगी ब्रिटेन की यात्रा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: July 2, 2021 11:51 am IST

लंदन, दो जुलाई (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपना कार्यकाल समाप्त होने के पहले ब्रिटेन की यात्रा पर आने वाली हैं और माना जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने देश के यात्रियों पर कोविड-19 रोधी पाबंदियां लगाने के प्रयासों को त्यागने का अनुरोध मर्केल से कर सकते हैं।

जॉनसन शुक्रवार को मर्केल से बातचीत करेंगे। जर्मनी की नेता कैबिनेट की बैठक को भी संबोधित कर सकती हैं। यह 1997 के बाद से पहला ऐसा मौका होगा जब किसी विदेशी नेता ने कैबिनेट को संबोधित किया होगा। वर्ष 1997 में बिल क्लिंटन ने कैबिनेट को संबोधित किया था।

इस दौरान बातचीत में ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच यात्रा के मुद्दे को भी शामिल किया जाएगा क्योंकि मर्केल यूरोपीय संघ के नेताओं पर ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए कड़ा पृथक-वास अनिवार्य करने का दबाव बना रही हैं। मर्केल का कहना है कि वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए यह जरूरी है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का भी मर्केल से मुलाकात का कार्यक्रम है।

 ⁠

एपी शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में