जर्मनी की चांसलर मर्केल ने संक्षिप्त लॉकडाउन का समर्थन किया
जर्मनी की चांसलर मर्केल ने संक्षिप्त लॉकडाउन का समर्थन किया
बर्लिन, सात अप्रैल (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण ‘संक्षिप्त, एक समान लॉकडाउन’ का समर्थन किया है।
दरअसल, जर्मनी के प्रांतों के गवर्नर लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग रुख अपना रहे हैं। उनमें से कुछ सीमित मात्रा में पाबंदियों में ढील देने का समर्थन कर रहे हैं, जबकि अन्य सख्त लॉकडाउन के पक्षधर हैं।
मर्केल की प्रवक्ता यूलरिक डेम्मर ने कहा, ‘‘संक्षिप्त, एकसमान लॉकडाउन की हर अपील सही है।’’
एपी सुभाष आशीष
आशीष

Facebook



