जर्मनी की जासूसी एजेंसी ने ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ पार्टी को ‘दक्षिणपंथी चरमपंथी’ करार दिया

जर्मनी की जासूसी एजेंसी ने ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ पार्टी को ‘दक्षिणपंथी चरमपंथी’ करार दिया

जर्मनी की जासूसी एजेंसी ने ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ पार्टी को ‘दक्षिणपंथी चरमपंथी’ करार दिया
Modified Date: May 2, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: May 2, 2025 3:46 pm IST

बर्लिन, दो मई (एपी) जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि उसने ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ पार्टी को एक ‘‘दक्षिणपंथी चरमपंथी’’ के रूप में वर्गीकृत किया है, जिससे इसकी गतिविधियों पर व्यापक निगरानी रखी जा सकेगी।

यह पार्टी फरवरी में हुए आम चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी।

संविधान संरक्षण संघीय कार्यालय ने पाया कि अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी जातीयता के आधार पर ‘‘मुख्यतः मुस्लिम देशों से प्रवास करने वाले लोगों को जर्मन लोगों के समान नागरिक नहीं मानती है।’’

 ⁠

जर्मनी में बढ़ते चरमपंथ के प्रति चेतावनी देने वाले कार्यालय ने हाल के वर्षों में दो जर्मन क्षेत्रों के न्यायालय के निर्णयों का हवाला दिया, जिनमें स्वतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने के लिए पार्टी के प्रयासों का विवरण दिया गया है।

कार्यालय के मुताबिक, इस पार्टी का उद्देश्य कुछ समूहों को समाज में समान भागीदारी से वंचित करना है।

एपी शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में