पैदा होते ही पोती बनी करोड़पति, दादा ने 10 करोड़ की हवेली कर दिया नाम, 52 करोड़ खाते में किये जमा

पैदा होते ही पोती बनी करोड़पति, दादा ने 10 करोड़ की हवेली कर दिया नाम, 52 करोड़ खाते में किये जमा

Girl baby became a millionaire two days after birth

Modified Date: June 29, 2023 / 07:54 pm IST
Published Date: June 29, 2023 7:51 pm IST

न्यूयार्क: हम अक्सर देखते हैं कि कुछ लोग अमीर बनने या लखपति, करोपती बनने कि दहलीज तक पहुंचने में पूरा जीवन बिता देते हैं और कुछ ऐसी किस्मत लेकर पैदा होते हैं कि कुछ ही दिनों में करोड़पति बन जाते हैं। (Girl baby became a millionaire two days after birth) लेकिन अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसमे एक बच्ची अपने जन्म के दो दिन बाद ही करोड़पति बन गई। दरअसल उसके करोड़पति दादा ने 10 करोड़ रुपये की संपत्ति और लगभग 52 करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड दिया है।

राज्य में 3 हजार रुपए बढ़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय, CM के आदेश पर अमल, आदेश हुआ जारी

दादा करोड़पति बैरी ड्रिविट-बार्लो ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी 23 वर्षीय बेटी सैफ्रन ड्रिविट-बार्लो ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी बेटी और पोती की तस्वीर को साझा किया और कैप्शन में लिखा, ‘उनकी बेटी को आज एक बेटी हुई है और वह बहुत खुश हैं।’ बैरी ने द सन को बताया, “मैंने अपनी पोती को नेक में करोड़ों की हवेली और ट्रस्ट फंड दिया है।” अपने परिवार को करोड़ों के उपहार देते हैं बैरी

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barrie Drewitt-Barlow (@donbarrie1)

बैरी ने यह भी बताया कि उन्होंने इसी वीकेंड पर नई हवेली खरीदी थी, जिसका इंटीरियर अब वह अपनी पोती के लिए बदलवाएंगे। बता दें कि बैरी ने पहली बार अपने घर के किसी सदस्य को करोड़ों की चीज उपहार में नहीं दी है। इससे पहले वह हर साल अपने परिवार के लिए क्रिसमस पर 4 मिलियन पाउंड खर्च करते हैं। उन्होंने अपने नवजात बेटे रोमियो को पिछले साल 2।5 मिलियन पाउंड की बोट दी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown