बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए लड़की ने तय किया 25 हजार किलोमीटर का सफर, फिर जो हुआ उसने उड़ा दिए सबके होश

Girl travelled 25 thousand km : एक लड़का और लड़की जब एक दूसरे के साथ प्यार में होते हैं तो वो किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार होते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2022 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली : Girl travelled 25 thousand km : एक लड़का और लड़की जब एक दूसरे के साथ प्यार में होते हैं तो वो किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार होते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जो हर तरफ चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इस मामले में लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए 35 दिन में 25,000 KM की यात्रा की। ये घटना है 1970 की। खास बात ये है कि इस कपल ने हाल ही में शादी की 50वीं वर्षगांठ मनाई है।

यह भी पढ़े : आज अपना 42 वां बर्थडे मना रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, जानें उनसे जुड़ी खास बातें 

एक बार हो चुका था दोनों का ब्रेकअप

Girl travelled 25 thousand km : मिली जानकारी के मुताबिक, 22 साल की उम्र में उरसुला कार्नी का बॉयफ्रेंड जॉन ऑर्टन से ब्रेकअप हो गया था। उरसुसा के दोस्‍तों ने भी इस फैसले को सही करार दिया था।फिर जॉन, ब्रिटेन छोड़कर ऑस्‍ट्रेलिया चले गए। इसके साथ ही कपल की रिलेशनशिप खत्‍म हो गई।लेकिन फिर उरसुला ने ऐसा कुछ किया, जिसने कपल को दोबारा साथ ला दिया।

यह भी पढ़े : बिग बी का नया आशियाना, इस शहर में खरीदा अपार्टमेंट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान 

25,000 KM की यात्रा कर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी युवती

Girl travelled 25 thousand km : 1970 में उरसुला मैनचेस्‍टर, साउथेम्‍पटन (ब्रिटेन) में रह रही थीं. वह यूरोप, नॉर्थ और साउथ अफ्रीका के रास्‍ते होते हुए जॉन के क्‍वींसलैंड (ऑस्‍ट्रेलिया) में मौजूद घर पर पहुंच गईं। जॉन ने जब उसको देखा तो वह चौंक गया। जॉन की अब उम्र 78 साल हो चुकी है। उस पल को याद करते हुए कहते हैं कि वह खदान से अपनी शिफ्ट खत्‍म कर वापस लौटे थे और उरसुला उसका इंतजार कर रही थीं। उसे बिल्‍कुल भी उम्‍मीद नहीं थी कि वह दोबारा उनकी जिंदगी में वापस आएंगी। उरसुला को देखकर वह काफी खुश हुआ था।

यह भी पढ़े : सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में प्रदेश सरकार, बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र सीमा 

दोनों की शादी को पुरे हुए 50 साल

Girl travelled 25 thousand km : उरसुला अब 74 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने कहा- मुझे लगता था कि जॉन केवल मेरे लिए बने हैं। ऐसे में वह उनको छोड़ना नहीं चाहती थीं। इस कपल की लव स्‍टोरी पहली बार 7 जुलाई 1972 को एक अखबार में प्रकाशित हुई थी। शादी के 50 साल होने के बाद कपल ने एक बार फिर से पुराने दिनों को याद किया। जॉन और उरसुला दोनों मैनचेस्‍टर के रहने वाले हैं। 5 दशक पहले एक कार बनाने वाली कंपनी में काम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। जॉन तब ‘प्‍लेबॉय’ नेचर के थे। इस कारण उरसुला ने उन्‍हें चेतावनी भी दी थी कि वह नाइट पार्टियों में ना जाएं। लेकिन, जॉन ने उरसुला की बात अनुसनी कर दी।

यह भी पढ़े : सीएम सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान, समाजसेवी से लेकर स्कूली बच्चे हुए शामिल 

कपल ने 1972 में की थी शादी

Girl travelled 25 thousand km : हालांकि, जॉन ने ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचने के बाद उरसुला को लेटर भेजा था, ताकि अपनी खैरियत बता सकें। फिर उरसुला ने अपने प्रेम का परिचय दिया और लंबी समुद्री यात्रा कर जॉन से मिलने पहुंच गईं। इसके बाद कपल वापस ब्रिटेन आया और मैनचेस्‍टर में जुलाई 1972 में शादी की। फिर दोनों ही लोग कनाडा में जाकर रहने लगे। जॉन और उरसुला के दो बच्‍चे हैं। इनमें सराह की उम्र 43 साल है, मार्क की उम्र 36 साल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें