धन शोधन गतिविधियों की निगरानी करने वाले वैश्विक संगठन ने कोविड फर्जीवाड़ा बढ़ने पर चिंता जताई

धन शोधन गतिविधियों की निगरानी करने वाले वैश्विक संगठन ने कोविड फर्जीवाड़ा बढ़ने पर चिंता जताई

धन शोधन गतिविधियों की निगरानी करने वाले वैश्विक संगठन ने कोविड फर्जीवाड़ा बढ़ने पर चिंता जताई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 23, 2020 5:05 pm IST

पेरिस, 23 अक्टूबर (एपी) धन शोधन और आतंकवाद को धन मुहैया किये जाने संबंधी गतिविधियों की रोकथाम के लिये उनकी निगरानी करने वाले वैश्विक संगठन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस से जुड़ा फर्जीवाड़ा बढ़ रहे हैं।

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने कहा कि फर्जी मेडिकल आपूर्ति, वित्तीय प्रोत्साहन उपाय और ऑनलाइन घोटाले दुनिया भर में सरकारों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं।

इसके अलावा, पेरिस स्थित संगठन ने पाकिस्तान को अपनी तथाकथित ‘ग्रे’ सूची में बरकरार रखा है।

 ⁠

संगठन ने कहा कि यह देश उसके 27 सुझावों में छह को पूरा करने में नाकाम रहा है और आतंकवाद को धन मुहैया किये जाने के खिलाफ खासतौर पर कहीं अधिक निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है।

एपी सुभाष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में