गूगल और फेसबुक मीडिया घरानों को भुगतान करने के समझौते के बेहद करीब: ऑस्ट्रेलिया

गूगल और फेसबुक मीडिया घरानों को भुगतान करने के समझौते के बेहद करीब: ऑस्ट्रेलिया

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 04:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

कैनबरा, 15 फरवरी (एपी) ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि देश की मीडिया को खबरों के बदले भुगतान करने के मामले में गूगल और फेसबुक ‘महत्वपूर्ण कारोबारी समझौते’ के करीब पहुंच गए हैं। इस समझौते के बाद ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा, जहां ऐसे कानून होंगे जिसके तहत इन कंपनियों को खबरों के बदले भुगतान करना होगा।

संसद में मंगलवार को इस संबंध में तैयार मसौदा विधेयक पर विचार किया जाना है। पिछले सप्ताह सीनेट की एक समिति ने सिफारिश की थी कि इस प्रस्तावित नियमन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। दरअसल गूगल और फेसबुक ने इस प्रस्ताव के बारे में कहा था कि यह कुछ ऐसा है, जिस पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।

इस विधेयक को तैयार करने में भूमिका निभाने वाले मंत्रियों में से एक जोश फ्राइडनबर्ग ने कहा कि सप्ताहांत में फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग, अल्फाबेट इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इसकी अनुषंगी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से इस विषय पर चर्चा हुई थी। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया घरानों के कार्यकारी अधिकारियों से भी बातचीत की।

उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी देश ने इस तरह का कदम नहीं उठाया है। यह एक कठिन प्रक्रिया है, जो यह अब भी जारी है और अब तक की बातचीत काफी फलदायक रही है। उन्होंने बाद में ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प से बातचीत में कहा कि हम समझौते के ‘बेहद करीब’ हैं। हालांकि गूगल और फेसबुक ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी है।

एपी स्नेहा सुरभि

सुरभि