Govt Employee Work From Home: 23 जून तक घर पर रहकर ही काम करेंगे सभी सरकारी कर्मचारी, यहां के राज्यपाल ने लिया बड़ा फैसला
Govt Employee Work From Home: 23 जून तक घर पर रहकर ही काम करेंगे सभी सरकारी कर्मचारी, यहां के राज्यपाल ने लिया बड़ा फैसला
Govt Employee Work From Home | Photo Credit: IBC24
- 23 जून तक वर्क फ्रॉम होम
- बैंक 50% क्षमता के साथ काम करेंगे
- राज्यपाल ने लिया बड़ा फैसला
तेहरान: Govt Employee Work From Home सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, सभी सरकारी कर्मचरियों को 23 जून तक घर पर रहकर ही काम करना होगा। तेहरान के गवर्नर ने इसका ऐलान किया है। यह निर्णय उपराष्ट्रपति और देश के शीर्ष नियुक्ति प्राधिकरण के निर्देश पर लिया गया है।
Govt Employee Work From Home दरअसल, पिछले एक सप्ताह से ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक इजरायली रक्षा बल ने 100 से अधिक ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया। हालत को देखते हुए तेहरान के गवर्नर यह फैसला लिया है।
क्या है वर्क फ्रॉम होम
वर्क फ्रॉम होम का मतलब होता है कि घर में रहकर काम करना। इस विकल्प को टेली वर्किंग भी कहा जाता है। यानी कर्मचारियों को दफ्तर जाए बिना ही दूर से अपना काम करना होता है। इस दौरान महिला कर्मचारियों को विशेष रूप से इस विकल्प का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
बैंक और ज़रूरी सेवाएं रहेंगी चालू
इसके अलावा तेहरान में बैंक भी आंशिक रूप से खुले रहेंगे। यानी कम से कम 50% शाखाएँ खुली रखेंगे। खासकर वे शाखाएं जो विदेशी मुद्रा और लॉकर सेवाओं से जुड़ी हैं।
तेहरान में बैंक अपनी कम से कम 50% शाखाएँ खुली रखेंगे, जिनमें विदेशी मुद्रा को संभालने वाली और लॉकर सेवाएँ देने वाली शाखाएँ भी शामिल हैं, ताकि जनता की सेवा की जा सके। इस दौरान अस्पताल, पुलिस, सेना, सुरक्षा बल और नगर पालिकाओं अपनी ड्यूटी में तैनात रहेंगे।

Facebook



