लॉस एंजिल्स में 31 जनवरी को होने वाला ग्रैमी अवार्ड समारोह स्थगित,अब मार्च में होंगे ‘ग्रैमी पुरस्कार’, जानें वजह
लॉस एंजिल्स में 31 जनवरी को होने वाला ग्रैमी अवार्ड समारोह स्थगित,अब मार्च में होंगे ‘ग्रैमी पुरस्कार’, जानें वजह
न्यूयॉर्क (अमेरिका) छह जनवरी (एपी) कोरोना वायरस के मामलों और उससे होने वाली मौत के आंकड़ों के लगातार बढ़ने से 2021 ग्रैमी पुरस्कार का आयोजन इस महीने की बजाय मार्च में लॉस एंजिलिस में किया जाएगा।
‘रिकॉर्डिंग एकेडमी’ ने ‘एपी’ को मंगलवार को बताया कि वार्षिक कार्यक्रम को 31 जनवरी की बजाय अब मार्च अंत में आयोजित किया जाएगा।
‘ग्रैमी पुरस्कार’ लॉस एंजिलिस के ‘स्टेपल्स सेंटर’ में आयोजित किया जाएगा।
कैलिफोर्निया की लॉस एंजिलिस काउंटी में वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जहां कोविड-19 के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और कैलिफोर्निया में वायरस से हुई मौत के 40 प्रतिशत मामले लॉस एंजिलिस से हैं।

Facebook



