ग्रैमी पुरस्कतार विजेता आडियो इंजीनियर’ ब्रूस स्वेडिएन का निधन

ग्रैमी पुरस्कतार विजेता आडियो इंजीनियर’ ब्रूस स्वेडिएन का निधन

ग्रैमी पुरस्कतार विजेता आडियो इंजीनियर’ ब्रूस स्वेडिएन का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: November 23, 2020 4:08 am IST

लॉस एंजिलिस (अमेरिका) 23 नवम्बर (एपी) पांच बार के ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित आडियो इंजीनियर’ ब्रूस स्वेडिएन का निधन हो गया है। वह 86 साल के थे।

स्वेडिएन की बेटी एवं सगीतकार रॉर्बटा स्वेडिएन ने बताया कि उनके पिता का निधन फ्लोरिडा के गैनेस्विल्ले में 16 नवम्बर को हुआ था। वह लंबे समय से बीमार थे।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी, लेकिन उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे।

 ⁠

रॉर्बटा ने फेसबुक पर लिखा कि उन्हें जीवन में प्यार, बेहतरीन संगीत और एक शानदार शादी सभी का सुख मिला।

अपने 65 साल से अधिक लंबे करियर में पांच बार ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम कर चुके स्वेडिएन ने माइकल जैक्सन और क्विंसी जोन्स जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था।

एपी निहारिका रंजन

रंजन


लेखक के बारे में