हमास ने योजना के अनुसार बंधकों को रिहा करने की घोषणा की

हमास ने योजना के अनुसार बंधकों को रिहा करने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 04:38 PM IST

काहिरा, 13 फरवरी (एपी) हमास ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह योजना के अनुसार इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। चरमपंथी संगठन की इस घोषणा को उस मुद्दे को हल करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जिसकी वजह से गाजा में संघर्ष विराम पर खतरा मंडरा रहा है।

हमास ने एक बयान में कहा कि मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने पुष्टि की है कि वे ‘सभी बाधाओं को दूर करने’ के लिए काम करेंगे, और संघर्ष विराम समझौता लागू होगा।

बयान में संकेत दिया गया है कि शनिवार को तीन और इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा। हमास की घोषणा के बाद इजराइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

हमास ने और इजराइली बंधकों की रिहाई में देरी करने की धमकी दी थी, और इजराइल पर तंबुओं व शिविरों में रहने की अनुमति देने के दायित्वों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।

इसके अलावा, हमास ने इजराइल पर संघर्ष विराम की अन्य शर्तों के उल्लंघनों का भी आरोप लगाया था। इजरायल ने बंधकों को रिहा न किए जाने की स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन से अपने हमले फिर से शुरू करने की धमकी दी थी।

एपी जोहेब सुभाष

सुभाष