Helicopter Crash Live Video: हेलिकॉप्टर क्रैश होने का लाइव वीडियो आया सामने, टेकऑफ करते ही हवा में घूमने लगा गोल-गोल, देखिए गिरते ही कैसी हो गई हालत
Helicopter Crash Live Video: हेलिकॉप्टर क्रैश होने का लाइव वीडियो आया सामने, टेकऑफ करते ही हवा में घूमने लगा गोल-गोल, देखिए गिरते ही कैसी हो गई हालत
Helicopter Crash Live Video: हेलिकॉप्टर क्रैश होने का लाइव वीडियो आया सामने / Image: Live Video
- लाइव क्रैश वीडियो
- पाँच लोग घायल
- यह हादसा हंटिंगटन स्ट्रीट पर हुआ
हंटिंगटन: Helicopter Crash Live Video सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्लेन को टेकऑफ करने से लेकर क्रैश होते तक दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि ये लॉस एंजिल्स के हंटिंगटन का है, जहां प्लेन क्रैश में पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। फिलहाल सूचना मिलने से राहत और बचाव कार्य जारी है।
Helicopter Crash Live Video पुलिस विभाग की एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, हंटिंगटन बीच पुलिस विभाग और हंटिंगटन बीच अग्निशमन विभाग ने शनिवार को पैसिफिक कोस्ट हाईवे और हंटिंगटन स्ट्रीट पर हुई दुर्घटना पर कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि दो लोगों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया और तीन लोग सड़क पर घायल हो गए।
पुलिस विभाग ने बताया कि शनिवार दोपहर को हंटिंगटन बीच पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर टेकऑफ के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर गोल-गोल घूमने लगा और पेड़ों से टकराकर पैसिफिक कोस्ट हाईवे (PCH) पर क्रैश हो गया। इस हादसे में कम से कम 5 लोग घायल हो गए, जिनमें हेलिकॉप्टर सवार दो लोग और जमीन पर मौजूद तीन अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। साथ ही एक व्यक्ति इस हादसे में बाल-बाल बचा, जिसका डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Facebook



