अब नहीं बनेगी सुपरमैन सीरीज की फिल्में ! हैनरी कैविल ने कहा – सुपरमैन के रूप में कभी नहीं लौटूंगा …

अब नहीं बनेगी सुपरमैन सीरीज की फिल्में ! Henry Cavill will not return as Superman, told DC films, Superman series films will no longer be

  •  
  • Publish Date - December 15, 2022 / 02:08 PM IST,
    Updated On - December 15, 2022 / 02:08 PM IST

लॉस एंजिलिस । हॉलीवुड अभिनेता हेनरी कैविल ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह आगामी डीसी फिल्मों में सुपरमैन के रूप में वापसी नहीं करेंगे। यह खबर सुपरमैन के रूप में हेनरी कैविल की वापसी की घोषणा के लगभग दो महीने बाद आई है। कैविल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी सुपरमैन की भूमिका से प्रस्थान की पुष्टि की।

यह भी पढ़े :  अब नहीं बनेगी सुपरमैन सीरीज की फिल्में ! हैनरी कैविल ने कहा – सुपरमैन के रूप में कभी नहीं लौटूंगा …

अभिनेता ने लिखा, “आखिरकार, मैं सुपरमैन के रूप में नहीं लौटूंगा। स्टूडियो द्वारा अक्टूबर में मेरी वापसी की घोषणा करने के बाद, काम शुरू होने से पहले ही यह खबर बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन यही जीवन है।” कैविल अंतिम बार 2017 की फिल्म ‘जस्टिस लीग’ में सुपरमैन के रूप में दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़े :  अब नहीं बनेगी सुपरमैन सीरीज की फिल्में ! हैनरी कैविल ने कहा – सुपरमैन के रूप में कभी नहीं लौटूंगा …