विरोध गीत पर प्रतिबंध संबंधी आदेश की अवज्ञा पर निगरानी रखेगा हांगकांग |

विरोध गीत पर प्रतिबंध संबंधी आदेश की अवज्ञा पर निगरानी रखेगा हांगकांग

विरोध गीत पर प्रतिबंध संबंधी आदेश की अवज्ञा पर निगरानी रखेगा हांगकांग

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 12:03 PM IST, Published Date : May 21, 2024/12:03 pm IST

हांगकांग, 21 मई (एपी) हांगकांग के नेता ने मंगलवार को कहा कि उनका प्रशासन प्रदर्शन संबंधी एक लोकप्रिय गीत पर प्रतिबंध लगाने के अदालती आदेश की अवज्ञा पर निगरानी रखेगा।

इससे कुछ दिन पहले यूट्यूब ने शहर में इस गीत की धुन वाले कई वीडियो पर रोक लगा दी थी।

अदालत ने 2019 में सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शन के दौरान गाए गए लोकप्रिय गीत ‘‘ग्लोरी टू हांगकांग’’ के प्रसारण या वितरण पर रोक लगा दी है। यह गीत चीन से हांगकांग को अलग करने की पैरवी करता है। साथ ही ऐसे किसी भी कार्य पर रोक लगायी गयी है जो राष्ट्रगान का अपमान करने के इरादे से इस गीत को राष्ट्रगान के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत करता है।

हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर सरकार ने इस आदेश के गैर-अनुपालन की कोई घटना पायी तो कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि ऑपरेटर कानून के तहत काम करेंगे, हम स्थिति पर नजर रखते रहेंगे।’’

अदालत के इस आदेश से हांगकांग की अभिव्यक्ति की आजादी और इंटरनेट की आजादी को लेकर चिंता पैदा हो गयी है।

गत सप्ताह, यूट्यूब ने इस गीत के 32 वीडियो तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया था जिन्हें शहर में दर्शकों के लिए ‘‘निषिद्ध प्रसारण’’ माना गया था। कंपनी ने कहा था कि वह अदालत के फैसले से निराश है और अपील के विकल्प पर गौर करेगी।

बहरहाल, एसोसिएटेड प्रेस को मंगलवार सुबह यूट्यूब पर इस गीत के वीडियो मिले। यह गीत ‘स्पोटिफाई’ और ‘एप्पल म्यूजिक’ पर भी उपलब्ध है।

एपी

गोला वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)