Terrorist Attack in Pakistan: पुलिस और सेना पर भीषण आतंकी हमला, छह सुरक्षाकर्मी समेत 20 से ज्यादा लोगों की मौत

Terrorist Attack in Pakistan: पुलिस और सेना पर भीषण आतंकी हमला, छह सुरक्षाकर्मी समेत 20 से ज्यादा लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 12, 2023 / 03:51 PM IST,
    Updated On - December 12, 2023 / 03:51 PM IST

Terrorist Attack in Tral| Photo Credit: IBC 24 file

Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस और सेना पर ही भीषण आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 23 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि आंकड़ा और भी बड़ सकता है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, मरने वाले ज्यादातर लोग हमले के वक्त सो रहे थे। ये सभी लोग सामान्य कपड़े पहने हुए थे और सेना की ड्रेस में नहीं थे। ऐसे में अभी यह कहना मुश्किल हो रहा है कि हमले में कितने सैनिक और कितने आम नागरिक हमले का शिकार हुए हैं।

Read More: Redmi Note 13 Pro+ Launch In India: भारत में इस दिन लॉन्च होगा Redmi Note 13 Pro+, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स 

ऐसे दिया हनले को अंजाम

पाकिस्तानी एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस आतंकी हमले को एक आत्मघाती हमलावर ने कुछ अन्य आतंकियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से भरी गाड़ी लेकर पुलिस थाने के अंदर चला गया। जब उसे रोका गया तो फायरिंग शुरू हो गई। इस हमले में आतंकियों ने बमों के अलावा बंदूकों का भी उपयोग किया। हमला इतना बड़ा था कि सेना और पुलिस तैयार नहीं थे। इस वजह से बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि आतंकी हमले के तुरंत बाद बड़ी संख्या में सेना को बुलाया गया और मुठभेड़ शुरू हुई।

Read More: HC Notice: शाहरुख खान, अक्षय कुमार सहित इस दिग्गज अभिनेता की बढ़ी मुश्किलें, केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस, जानें मामला 

पुलिस थाने और आर्मी बेस के पास हुआ हमला

फिलहाल पाकिस्तान की सेना की ओर से इस हमले को लेकर कोई बयान नहीं आया है। वहीं, बताया जा रहा है, कि यह हमला ऐसी जगह पर हुआ, जहां पुलिस थाने और आर्मी बेस पास में ही अलग-अलग ही बने हुए हैं। वहीं, इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है। बता दें कि इससे पहले भी एक बड़ा आतंकी हमला इसी साल जनवरी में पेशावर में एक मस्जिद में हुआ था। इस हमले में 101 लोगों की मौत हो गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp