Melissaa Cyclone Today Updates: तूफान ‘मेलिसा’ के कारण 25 लोगों की मौत.. बाढ़ ने मचाई तबाही, मकान समेत बहाव में बह गए लोग

‘मेलिसा’ के क्यूबा को पार करते समय कमजोर पड़ने का अनुमान है, लेकिन बुधवार को दक्षिण-पूर्वी या मध्य बहामास से गुजरते समय यह मजबूत बना रहेगा। बृहस्पतिवार देर रात तक इसके बरमूडा के निकट पहुंचने का अनुमान है।

Melissaa Cyclone Today Updates: तूफान ‘मेलिसा’ के कारण 25 लोगों की मौत.. बाढ़ ने मचाई तबाही, मकान समेत बहाव में बह गए लोग

Melissaa Cyclone Today Updates || Image- The Washington Post

Modified Date: October 30, 2025 / 06:49 am IST
Published Date: October 30, 2025 6:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • हैती में 25 लोगों की मौत
  • जमैका में बच्चा दबकर मरा
  • क्यूबा में लाखों लोग बेघर

Melissaa Cyclone Today Updates: सेंटियागो डे क्यूबा: हैती में तूफान ‘मेलिसा’ के कारण आई बाढ़ से 25 लोगों की मौत हो गई। तूफान ने बुधवार को जमैका और क्यूबा में भी तबाही मचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दक्षिणी हैती के तटीय शहर पेटिट-गोएव के मेयर जीन बर्ट्रेंड सुब्रम ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि ला डिग्यू नदी के तटबंध टूटने और आसपास के मकानों में पानी भर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई।

मकान ढहने से बढ़ी मुश्किलें, लोग मलबे में फंसे

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह तक कई मकान ढह गए और लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस स्थिति से व्यथित हूं।’’ उन्होंने सरकार से पीड़ितों को बचाने में मदद करने की अपील की। तूफान ‘मेलिसा’ के कारण आई भारी बाढ़ से बचाव के लिए निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने में कठिनाई हो रही है, तथा हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का केवल एक अधिकारी ही प्रभावित क्षेत्र में मौजूद है।

Melissaa Cyclone Today Updates: जमैका में कम से कम एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है, जहां मंगलवार को ‘मेलिसा’ तूफान 185 मील प्रति घंटे (295 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से तट से टकराया, जो अब तक के सबसे शक्तिशाली अटलांटिक तूफानों में से एक है। जमैका के मंत्री अबका फिट्ज-हेनले ने स्थानीय रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड न्यूज नेटवर्क’ को बताया कि द्वीप राष्ट्र के पश्चिम क्षेत्र में एक पेड़ एक बच्चे पर गिर गया।

 ⁠

दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में भारी विनाश

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक विनाश दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि कई मकान ढह गए और सड़कें अवरुद्ध हो गईं। उन्होंने बताया कि पूर्वी क्यूबा में लगभग 7,35,000 लोग अब भी आश्रय गृहों में हैं।

बहामास और बरमूडा की ओर बढ़ रहा है तूफान ‘मेलिसा’

Melissaa Cyclone Today Updates: ‘मेलिसा’ के क्यूबा को पार करते समय कमजोर पड़ने का अनुमान है, लेकिन बुधवार को दक्षिण-पूर्वी या मध्य बहामास से गुजरते समय यह मजबूत बना रहेगा। बृहस्पतिवार देर रात तक इसके बरमूडा के निकट पहुंचने का अनुमान है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown