आइसलैंड में ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू, शहर और स्पा को खाली कराया गया

आइसलैंड में ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू, शहर और स्पा को खाली कराया गया

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 04:38 PM IST

लंदन, एक अप्रैल (भाषा) दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हो गया है और लावा निकलने लगा है। देश के मौसम विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

यह घोषणा उस समय की गई जब अधिकारियों ने आज दिन में ही पास के एक कस्बे और ब्लू लैगून स्पा को खाली करा लिया था।

राष्ट्रीय प्रसारक आरयूवी ने बताया कि ग्रिंडविक शहर के निकट ज्वालामुखी से लावा बहना शुरू हो गया है, जहां लगभग 40 घरों को खाली कराया गया है।

रेक्जेनेस प्रायद्वीप को करीब एक वर्ष पहले बड़े पैमाने पर खाली करा लिया गया था, जब ज्वालामुखी सक्रिय हो गया था। यह ज्वालामुखी पिछले आठ सौ साल से निष्क्रिय था।

आइसलैंड के मौसम विभाग ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे ज्वालामुखी से लावे का बहाव शुरू हो गया। इसके साथ ही वहां भूकंपीय तूफान भी आया।

भाषा रंजन नरेश

नरेश