इमरान खान ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

इमरान खान ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

  •  
  • Publish Date - March 18, 2021 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

इस्लामाबाद, 18 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया और अपने देश के लोगों से महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

खान के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री इमरान खान को आज टीका लगाया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश के लोगों से महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।’’

पाकिस्तान ने इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन की भी घोषणा की।

भाषा नेत्रपाल यश