पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी ने आगामी उपचुनाव के बहिष्कार का किया फैसला

पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी ने आगामी उपचुनाव के बहिष्कार का किया फैसला

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 01:26 PM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 01:26 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 27 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने उनकी राय के अनुरूप राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के आगामी उपचुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है।

इमरान खान अभी जेल में बंद हैं। नौ मई, 2023 के दंगों में संलिप्तता के लिए खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं को दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले महीने नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं की कई सीट खाली हो गई थीं।

‘द डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार उपचुनावों का बहिष्कार करने का फैसला पार्टी की राजनीतिक समिति ने लिया, जिसने मंगलवार को अदियाला जेल में खान की कानूनी टीम के साथ बैठक के बाद उनके सुझावों पर विचार करने के लिए एक बैठक की थी।

इससे पहले दिन में, खान का संदेश उनकी बहन अलीमा खान ने मीडिया को दिया। अलीमा ने जेल में खान से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि उनके भाई ने उपचुनाव के मुद्दे पर राजनीतिक समिति से एक और बैठक आयोजित करने को कहा है।

बाद में मंगलवार रात को पीटीआई के सांसद अमीर डोगर ने पुष्टि की कि राजनीतिक समिति ने उपचुनाव नहीं लड़ने के खान के विचार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद भी जल्द ही पदों से इस्तीफा देना शुरू कर देंगे।

भाषा जोहेब अमित

अमित