न्यूयॉर्क, सात फरवरी (भाषा) सिएटल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि बृहस्पतिवार को उसके परिसर में कुछ व्यक्तियों के अनधिकृत प्रवेश के कारण कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई।
वाणिज्य दूतावास ने जिन व्यक्तियों का जिक्र किया, उनमें से एक क्षमा सावंत हैं, जिनके ‘एक्स’ बायो में उल्लेख है कि वह 2014 से 2023 तक सिएटल सिटी काउंसिल की सदस्य रही हैं।
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सावंत और उनके साथ एक व्यक्ति यह दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें भारत जाने के लिए वीजा देने से मना कर दिया गया।
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने उन्हें ‘अतिक्रमणकारी’ बताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “बार-बार अनुरोध के बावजूद, इन व्यक्तियों ने वाणिज्य दूतावास परिसर से बाहर निकलने से इनकार कर दिया और कर्मचारियों से आक्रामक व धमकी भरा व्यवहार किया। हमें स्थिति से निपटने के लिए संबंधित स्थानीय अधिकारियों को बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा।”
पोस्ट में कहा गया है, “अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है।”
सावंत ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, “एक वाणिज्य दूतावास अधिकारी ने कहा कि मुझे वीजा देने से मना किया जा रहा है, क्योंकि मैं उन लोगों में शामिल हूं, जिनके वीजा को मोदी सरकार ने अस्वीकार कर दिया है। यह स्पष्ट है कि क्यों। मेरे सिटी काउंसिल कार्यालय ने मोदी के मुस्लिम विरोधी, गरीब विरोधी सीएए-एनआरसी नागरिकता कानून की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप