खुलासा ! यहां कोई चोर-लुटरे नहीं..भालू कर रहे थे वाहनों में तोड़फोड़, सर्विलांस वीडियो के जरिए खुला राज

खुलासा ! यहां कोई चोर-लुटरे नहीं..भालू कर रहे थे वाहनों में तोड़फोड़, सर्विलांस वीडियो के जरिए खुला राज

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

थोर्नटन, 20 जून (एपी) अमेरिका के थोर्नटन में वाहनों में हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं का पता लगाने के लिए पुलिस ने जब सर्विलांस वीडियो का सहारा लिया तो पता चला कि यह काम किसी चोर-लुटेरे ने नहीं, बल्कि काले रंग के एक भालू ने किया।

read more: ब्रिटेन में 11 करोड़ साल पहले के अंतिम डायनासोरों के पदचिह्न मिले :…

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वाहनों के दरवाजों में लगातार हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं का पता लगाने के लिए जब वीडियो फुटेज खंगाली गई तो एक काला भालू एक वाहन का दरवाजा खोलते और उसके भीतर जाता दिखा। अधिकारियों का मानना है कि भालू भोजन की तलाश में ऐसा कर रहा था और अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाने के लिए भी वही जिम्मेदार है।

read more: ओमान में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर फिर लॉकडाउन लगाया गया

पुलिस ने लोगों को सचेत किया है कि वे वाहनों में भोजन न रखें।अच्छी खबर यह है कि यह भालू शायद खतरनाक नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि काले भालू को भगाने के लिए जोर से आवाज करना ही आम तौर पर काफी होता है।

read more: गांधी पर आधारित वृत्तचित्र ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ज…