नेपाल में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए 3.18 करोड़ रुपये देगा भारत

नेपाल में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए 3.18 करोड़ रुपये देगा भारत

नेपाल में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए 3.18 करोड़ रुपये देगा भारत
Modified Date: July 15, 2025 / 09:35 pm IST
Published Date: July 15, 2025 9:35 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 15 जुलाई (भाषा) नेपाल के भोजपुर जिले में मंगलवार को भारत की सहायता से बनने वाले एक बहुउद्देशीय भवन के निर्माण की आधारशिला रखी गई।

भारत ने पूर्वी नेपाल के अरुण ग्रामीण नगरपालिका में अरुण बहुउद्देशीय अकादमी के निर्माण के लिए 3.18 करोड़ नेपाली रुपये प्रदान करने का वचन दिया है।

 ⁠

अरुण ग्रामीण नगरपालिका के अध्यक्ष शालिकराम खत्री और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के काउंसलर अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी।

भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत सरकार की अनुदान सहायता का उपयोग तीन मंजिला इमारत के निर्माण के लिए किया जाएगा।

यह बहुउद्देशीय इमारत जिले में सांस्कृतिक और शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में मदद करेगी।

भाषा अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में