बाइडन प्रशासन के पहले 100 दिनों में मजबूत हुए भारत-अमेरिका संबंध : विदेश विभाग

बाइडन प्रशासन के पहले 100 दिनों में मजबूत हुए भारत-अमेरिका संबंध : विदेश विभाग

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 03:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 30 अप्रैल (भाषा) भारत और अमेरिका के बीच संबंध राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के पहले 100 दिनों में मजबूत बने हैं।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि इस अवधि के दौरान दोनों देशों के बीच भागीदारी वैश्विक वृहद साझेदारी को दिखाती है। उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में भारत पर खास ध्यान दिया गया।

प्राइस ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले 100 दिनों में भारत पर ध्यान केंद्रित किया गया। राष्ट्रपति बाइडन ने गत रात अपने संबोधन में भारत का जिक्र किया था और मुझे लगता है कि आप किसी भी नजरिये से दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी को देख सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि बाइडन ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की थी। विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने भारत के अपने समकक्ष एस जयशंकर से कई बार बात की है।

प्राइस ने कहा, ‘‘हमने पहली बार मंत्री स्तर के साथ नेता स्तर पर क्वाड के साथ ही बहुपक्षीय संदर्भ में भारत के साथ संवाद किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जलवायु सहयोग का जिक्र किया और साथ ही स्वास्थ्य सहयोग किया, लेकिन यह सब महामारी से पहले की बात है। हालांकि महामारी की शुरुआत के साथ सहयोग मजबूत हुआ और भारत में हाल के दिनों में बेतहाशा मामले बढ़ने के बाद यह सहयोग और मजबूत हुआ है।’’

भाषा गोला सुरभि

सुरभि