वाशिंगटन, छह फरवरी (भाषा) । अमेरिका के शिकागो हवाई अड्डे पर 96 हजार अमेरिकी डॉलर मूल्य की वियाग्रा की 3,200 गोलियों के गैरकानूनी आयात के लिये एक भारतीय व्यक्ति को पकड़ा गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें- देशभर में आज किसानों का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में करीब 25 जगहों पर किसान
अमेरिका के सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग (सीबीपी) ने शुक्रवार को एक बयान में यात्री का नाम सार्वजनिक किये बिना कहा कि वह भारत से अमेरिका लौटा था और सामान की जांच के दौरान उसके पास से गोलियां बरामद हुईं।
ये भी पढ़ें- प्रदषण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एनसीआर में एजेंसियों पर 2.56 ..
बयान में कहा गया है जब वह इतनी भारी मात्रा में वियाग्रा की गोलियां लाने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
सीबीपी ने बयान में कहा, ”सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को उसके पास से सिल्डेनाफिल साइट्रेट (100 मिलीग्राम) की 3,200 गोलियां बरामद हुईं। जब यात्री से पूछा गया कि उसके पास से इतनी गोलियां क्यों हैं तो उसने कहा कि ये उसके दोस्तों के लिये हैं और माना जाता है कि ये भारत में बिना डॉक्टर के पर्चे के भी ली जा सकती हैं।”
ये भी पढ़ें- वर्दी का खौफ नहीं… रंगदारी वसूलने आए बदमाशों ने बस ऑपरेटर को मारी गोली, यात्रियों