(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, सात नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कारोबारी सिंह स्वर्णजीत को कनेक्टिकट प्रांत के नॉर्विच शहर का मेयर चुना गया है। वह राज्य के पहले सिख मेयर बने हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी के स्वर्णजीत को 3,978 वोट (57.25 प्रतिशत) मिले, जबकि उनकी रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी स्टेसी गोल्ड को 2,828 वोट (40.7 प्रतिशत) मिले।
स्वर्णजीत की चुनावी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उन्होंने नॉर्विच को ‘‘एक ऐसे शहर के रूप में वर्णित किया है, जिसने उनके परिवार को दिल खोलकर अपनाया है।’’
इसमें कहा गया है कि 1984 में भारत में हुए सिख विरोधी दंगों के बाद उनका परिवार पलायन कर गया था और वह हिंसक उत्पीड़न के खतरे से मुक्ति पाने के लिए 2007 में अमेरिका पहुंचे थे।
स्वर्णजीत रियल एस्टेट कारोबारी हैं और नॉर्विच में एक गैस स्टेशन के मालिक हैं।
स्वर्णजीत भारतीय मूल के उन उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने 4 नवंबर के चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इनमें सबसे प्रमुख हैं न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी, वर्जीनिया के नवनिर्वाचित लेफ्टिनेंट गवर्नर गज़ाला हाशमी, ओहायो के नवनिर्वाचित मेयर आफ़ताब पुरवाल और होबोकेन के पूर्व मेयर रवि भल्ला, जो न्यू जर्सी प्रांतीय विधानसभा के लिए चुने गए हैं।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश