ब्रिटेन में भारतीय मूल के अपराधी को 21 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई

ब्रिटेन में भारतीय मूल के अपराधी को 21 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई

ब्रिटेन में भारतीय मूल के अपराधी को 21 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई
Modified Date: June 6, 2025 / 11:30 pm IST
Published Date: June 6, 2025 11:30 pm IST

लंदन, छह जून (भाषा) ब्रिटेन में एक संगठित आपराधिक गिरोह के भारतीय मूल के सरगना को 21 वर्ष और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।

दोषी व्यक्ति ने स्वीकार किया था कि वह ब्रिटेन में भारी मात्रा में कोकीन आयात करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश रच रहा था।

इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के 43-वर्षीय कुलवीर शेरगिल ने राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) के जांचकर्ताओं को बताया कि उसने मार्शल आर्ट सिखाने और निजी प्रशिक्षक के रूप में काम कर पैसा कमाया था।

 ⁠

हालांकि, एनसीए जांच में पता चला कि शेरगिल के आपराधिक गिरोह ने 26 फरवरी से 24 अप्रैल, 2020 के बीच लगभग 250 किलोग्राम कोकीन का आयात किया था।

एनसीए परिचालन प्रबंधक रिक मैकेंजी ने कहा कि शेरगिल और उनके साथी ‘‘हमारे समुदायों के बीच प्रतिबंधित मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।’’

शेरगिल और उसके साथियों को 2020 में अलग-अलग तारीखों पर गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी से इनकार किया, लेकिन अंततः उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

भाषा देवेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में