(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 28 जनवरी (भाषा) नेपाली अधिकारियों ने हिमालयी देश के रौताहट जिले में बिहार के दो लोगों को नकली भारतीय मुद्रा नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के प्रवक्ता मनीष थापा के अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी 30 वर्षीय बिक्रम कुमार पासवान और 42 वर्षीय राहेश कुमार साह को मंगलवार रात दक्षिणी नेपाल में 2500 रुपये मूल्य की नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों को नियमित सुरक्षा जांच के दौरान उस समय पकड़ा गया जब वे भारत में पंजीकृत नंबर वाली मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेपाल में प्रवेश कर रहे थे और उनके पास 500 रुपये का एक नकली नोट और 200 रुपये के दस नकली नोट थे।
अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को आगे की जांच के लिए रौताहट स्थित जिला पुलिस कार्यालय को सौंप दिया गया है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश