(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 28 जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिमी नेपाल के विभिन्न हिस्सों में हुए भारी हिमपात से कई इलाकों में दो-दो फुट तक बर्फ जम गई और कुछ स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात हुई बर्फबारी से पहाड़ियां और पर्वत बर्फ से ढक गए, जबकि अधिकांश स्थानों पर बारिश भी हुई।
भारी हिमपात के कारण कागबेनी-कोराला मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
घोरापझोंग ग्रामीण नगरपालिका के कृषि अनुभाग के प्रमुख रोशन ठाकाली के अनुसार, कुछ जगहों पर दो-दो फुट तक बर्फ जमा हो गयी है।
इसी तरह करनाली प्रांत के हुम्ला, मुगु, डोल्पा, जुमला और कालीकोट जिले में भी हिमपात हुआ।
जिला पुलिस कार्यालय के प्रमुख शंकर खड़का के अनुसार, एक फुट तक जमा बर्फ के कारण लिमी, न्यालू, यारी और हिल्सा क्षेत्रों में सड़क अवरुद्ध हो गयी।
अधिकारियों के अनुसार, इसी तरह सुदूर पश्चिम प्रांत के बैतादी और बाजुरा जिलों के विभिन्न हिस्से भी भारी हिमपात की चपेट में हैं।
जिले के कृषि ज्ञान केंद्र के एक अधिकारी के अनुसार, प्रतिकूल मौसम की स्थिति से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, हालांकि यहां की आलू, सेब, कुट्टू और जौ जैसी शीतकालीन फसलों के लिए हिमपात अच्छा माना जाता है।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत