नशे की हालत में वाहन चला रहे शख्स ने की ऐसी हरकत, तो अदालत ने सुना दी सबक सिखाने वाली सजा

Singapore Indian Prison: नशे की हालत में वाहन चला रहे शख्स ने की ऐसी हरकत, then the court heard the punishment that taught a lesson

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 08:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

सिंगापुर। Singapore Indian Prison: भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को शराब पीकर एम्बुलेंस चलाने और टक्कर मारने के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। इस घटना में एक यात्री घायल हो गया था। जी. एम. गोपाल ओयप्पन को सोमवार को सजा सुनाई गई।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, करना पड़ सकता है कंगाली का सामना 

Singapore Indian Prison:  व्यक्ति के रक्त में प्रति 100 मिलीलीटर में 183 मिलीग्राम शराब पाई गई थी जबकि वाहन चलाने के लिए प्रति सौ मिलीलीटर रक्त में 80 मिलीग्राम अल्कोहल की कानूनी सीमा का प्रावधान है। ओयप्पन एक निजी एम्बुलेंस चला रहा था जिसे उसने सेलेटर एक्सप्रेसवे के बीच रेलिंग से टकरा दिया था। दोषी पर चार हजार सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया और जेल से छूटने के बाद 10 साल तक सभी प्रकार के वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें