भारतीय महिलाओं के साथ किया गया नस्लीय दुर्व्यवहार और मारपीट, ‘I Hate Indians’ कहकर दिखाई गन

भारतीय महिलाओं के साथ किया गया नस्लीय दुर्व्यवहार और मारपीट, 'I Hate Indians' कहकर दिखाई गन Racial abuse of Indian women

  •  
  • Publish Date - August 28, 2022 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

Racial abuse of Indian women

Told Indian women ‘I Hate Indians’: टेक्सास। अमेरिका में दक्षिण एशियाई समुदाय ने टेक्सास में मेक्सिको मूल की एक अमेरिकी महिला द्वारा चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं से नस्ली दुर्व्यवहार करने की घटना की कड़ी निंदा की गई है।

यह घटना टेक्सास के डलास में एक पार्किंग क्षेत्र में हुई। एस्माराल्दा अपटन नामक महिला को एक वीडियो में अपने आप को मेक्सिको मूल की अमेरिकी नागरिक बताते हुए और भारतीय अमेरिकियों के एक समूह के साथ बदसलूकी करते हुए देखा गया है। उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read more: कभी भी श्री गणेश को अर्पित ना करें ये 5 चीजें, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल 

उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मैं तुम भारतीयों से नफरत करती हूं। ये सभी भारतीय अमेरिका इसलिए आते हैं क्योंकि वे बेहतर जिंदगी चाहते हैं।’’

Told Indian women ‘I Hate Indians’: उसे वीडियो में महिलाओं के समूह को यह कहते हुये भी देखा और सुना जा सकता है, ‘‘भारत वापस जाओ। तुम…लोग इस देश को बर्बाद कर रहे हो ।’’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।

‘इंडियन अमेरिकन सीईओ काउंसिल’ के अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक अरुण अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि डलास-फोर्ट वर्थ इलाके में भारतीय-अमेरिकी समुदाय मजबूत है और मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा।

Read more: हिंसक झड़प में 13 लोगों की मौत! यहां राजधानी में दो विरोधी गुटों के बीच चल रहा संघर्ष, 90 से अधिक लोग घायल 

Told Indian women ‘I Hate Indians’: उन्होंने कहा, ‘‘जिन महिलाओं पर हमला किया गया वे सभी बहुत निपुण हैं और जिन समुदायों में वे रहती तथा काम करती हैं, उसके लिए काफी कुछ करती हैं। न तो उन्हें और न ही किसी और इस तरीके से अपमानित किया जाना चाहिए।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें