भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी की सड़क हादसे में मौत, समर्थकों ने लगाया बड़ा आरोप

Gurpatwant Singh Pannu died : भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह के अमेरिका में एक सड़क हादसे में मारे जाने का दावा

  •  
  • Publish Date - July 5, 2023 / 10:50 PM IST,
    Updated On - July 5, 2023 / 10:50 PM IST

नई दिल्ली : Gurpatwant Singh Pannu died : भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह के अमेरिका में एक सड़क हादसे में मारे जाने का दावा किया जा रहा है। गुरपतवंत सिंह अपने कड़े भारत विरोधी रुख और अलगाववादी विचारों के लिए जाना जाता रहा है। खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह के भाग्य को लेकर अटकलें पैदा हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका में एक कार दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : लोग अब सस्ते में कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल, मुकेश अंबानी ने किया बड़ा धमाका 

भारत ने घोषित किया था आतंकवादी

Gurpatwant Singh Pannu died :  “सिख फॉर जस्टिस” के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को कुछ साल पहले भारत ने आतंकवादी घोषित किया था। खालिस्तानी आतंकी के मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

दो खूंखार खालिस्तानी आतंकवादियों और उसके करीबी सहयोगियों हरदीप सिंह निज्जर और परमजीत सिंह पंजवार की हत्या के साथ-साथ यूनाइटेड किंगडम में सिख कट्टरपंथी अवतार सिंह खांडा की संदिग्ध मौत के बाद पन्नू कथित तौर पर बीते कुछ दिनों से अपना ठिकाना बदल रहा था और सुरक्षित जगह की तलाश में था।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की जगह इस दिग्गज को मिली कप्तानी 

समर्थकों ने लगाया हत्या का आरोप

Gurpatwant Singh Pannu died :  गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत की खबरें तब सामने आई हैं जब कनाडा में अलग-अलग जगहों पर सिख कट्टरपंथी भारत पर खालिस्तान समर्थकों की हत्या कराने का आरोप लगा रहे हैं।

चिंताजनक घटनाओं की एक श्रृंखला में सिख चरमपंथियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों में भारतीय राजनयिकों पर हमलों की लहर फैला दी है। हालात और गंभीर तब हो गए जब मंगलवार (4 जुलाई) को सिख समुदाय के कट्टरपंथी समूह ने सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया और इसे आग के हवाले कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें