(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, आठ दिसंबर (भाषा) इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए अपनी पहली दो दिवसीय पाकिस्तान यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नूर खान एयर बेस पर सुबियांतो की अगवानी की।
सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ प्रमुख मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
उनकी यह यात्रा पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है।
विदेश कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति सुबियांतो प्रधानमंत्री शहबाज के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। वह राष्ट्रपति जरदारी से भी मिलेंगे। इसके अलावा, सेना प्रमुख और रक्षा प्रमुख, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी राष्ट्रपति सुबियांतो से मुलाकात करेंगे।
दोनों पक्ष पाकिस्तान-इंडोनेशिया संबंधों को और मजबूत करने तथा व्यापार, निवेश, रक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, जलवायु, शिक्षा और संस्कृति समेत सहयोग के नये रास्ते तलाशने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापक एजेंडे पर चर्चा करेंगे।
इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इससे पहले, वर्ष 2018 में इंडोनेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पाकिस्तान की यात्रा की थी।
भाषा आशीष देवेंद्र
देवेंद्र