पेशावर, आठ दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को चलाए गए अभियान में कम से कम छह आतंकवादी और एक सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वहीं पंजाब प्रांत में सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान अफगानिस्तान की सीमा से लगे मोहमंद कबायली जिले के सोरान दर्रा क्षेत्र में शुरू किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान में छह आतंकवादी मारे गए, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक सुरक्षा कर्मी की भी मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पंजाब आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा कि लाहौर, फैसलाबाद और बहावलपुर में खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियानों के दौरान 12 ‘‘खतरनाक आतंकवादियों’’ को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए।
पंजाब सीटीडी ने दावा किया, ‘‘गिरफ्तार किये गए संदिग्ध आतंकवादी भय और धार्मिक विद्वेष फैलाने के लिए प्रांत के संवेदनशील और धार्मिक स्थानों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।’’
आतंकवादी संवेदनशील स्थानों और धार्मिक स्थलों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। सीटीडी ने संदिग्धों के पास से सात आईईडी बम, दो डेटोनेटर, विस्फोटक सामग्री, हथियार, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की।
भाषा धीरज आशीष
आशीष