ईरान : बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौत

ईरान : बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 2, 2021 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

तेहरान, दो सितंबर (एपी) ईरान के कुर्दिश प्रांत में एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गयी, जिसके कारण 16 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल की खबर के अनुसार यह दुर्घटना कोरदेस्तान क्षेत्र के कुर्दिश प्रांत में बृहस्पतिवार दोपहर को हुई। खबर के अनुसार दुर्घटना में घायल हुए 12 लोगों को सानंदाज शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश के आपातकालीन संगठन ने बचाव अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर और एक एम्बुलेंस बस के अलावा छह एम्बुलेंस को घटनास्थल पर तैनात किया है।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है और जांच जारी है। गौरतलब है कि ईरान में सड़क सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है और प्रति वर्ष करीब 17 हजार लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होती है।

एपी रवि कांत माधव

माधव