Iran executes convicted Mossad spy || Image- Al Arabiya file
Iran executes convicted Mossad spy: तेहरान: इजरायल की झूफिया एजेंसी मोसाद जके लिए जासूसी करने के आरोप में ईरान ने शनिवार को एक जासूस को फांसी की सजा दे दी है। ईरान के कोर्ट ने आरोपी को सजा दिए जाने का आदेश दिया था। बता दें कि, दोनों ही देशों के बीच आज दसवें दिन भी लड़ाई जारी रही।
न्यायपालिका की मिज़ान ऑनलाइन वेबसाइट के मुताबिक़, “माजिद मोसायेबी को आज सुबह फांसी दे दी गई, जब वह आपराधिक प्रक्रिया की पूरी प्रक्रिया से गुज़र रहा था और सुप्रीम कोर्ट ने उसकी सज़ा की पुष्टि की थी।” साथ ही उसने यह भी कहा कि वह “मोसाद को संवेदनशील जानकारी” देने की कोशिश कर रहा था। ईरानी अधिकारियों ने 13 जून को हुए हमले के बाद से इजरायल के लिए जासूसी करने के संदेह में कई लोगों को गिरफ़्तार किया है।
दूसरी ओर, इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में अब संयुक्त राज्य अमेरिका भी शामिल हो गया है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका के हमलों में ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकाने ‘‘पूरी तरह से नष्ट’’ हो गए हैं।
Iran executes convicted Mossad spy: ट्रंप ने शनिवार रात ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में यह टिप्पणी की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिकी सेना ने ईरान में तीन प्रमुख परमाणु केंद्रों पर हमले किए हैं।
साथ ही राष्ट्रपति ने ईरान को अमेरिका के विरुद्ध जवाबी हमले के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि ईरान को यह तय करना है कि उसे शांति चाहिए या त्रासदी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा: “हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत ही सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और एस्फाहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया।… pic.twitter.com/f5qptrswVS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
दूसरी तरफ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले करने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के लिए उनकी सराहना की है। नेतन्याहू ने ट्रंप को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का आपका साहसिक निर्णय इतिहास बदल देगा…।’’ नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका ने जो किया है वो कोई अन्य देश नहीं कर सकता।
Iran executes convicted Mossad spy: इजरायल की तरफ से ईरान पर हुए हवाई हमले में हिजबुल्ला के दिवंगत नेता हसन नसरल्लाह की सुरक्षा के प्रमुख रहे अबू अली खलील भी मारे गए। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अबू अली खलील, जिसे अबू अली जवाद के नाम से जाना जाता है, की हत्या पड़ोसी इराक से ईरान जाने के बाद की गई।
Read Also: CG Weather Update Today: राजधानी समेत इन इलाकों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जमकर बरसेंगे बदरा
कई सालों तक अबू अली को नसरल्लाह के अधिकतर सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके पीछे देखा जाता था। सितंबर में बेरूत के एक उपनगर में इजराइली हवाई हमले में नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, उनके अंगरक्षक को बेरूत में उनकी कब्र की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया। हिजबुल्ला के अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अबू अली की मौत शनिवार सुबह हुई।