ईरान ने इज़राइल के लिए जासूसी करने पर चार लोगों को फांसी दी: सरकारी मीडिया |

ईरान ने इज़राइल के लिए जासूसी करने पर चार लोगों को फांसी दी: सरकारी मीडिया

ईरान ने इज़राइल के लिए जासूसी करने पर चार लोगों को फांसी दी: सरकारी मीडिया

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 03:41 PM IST, Published Date : December 4, 2022/1:26 pm IST

तेहरान, चार दिसंबर (एपी) ईरान प्रशासन ने इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने के आरोप में चार लोगों को रविवार को फांसी दे दी है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने बताया कि देश के रेवलूशनेरी गार्ड ने इज़राइली एजेंसी से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी। उसने कहा कि ये लोग निजी और सरकारी संपत्ति की चोरी करते थे तथा व्यक्तियों को अगवा कर उनसे पूछताछ करते थे।

एजेंसी की खबर में कहा गया है कि इन कथित जासूसों के पास हथियार थे और उन्हें ‘क्रिप्टोकरेंसी’ के रूप में मोसाद से मेहनताना मिलता था। ईरान और इज़राइल कट्टर दुश्मन हैं।

इरना ने बताया कि जिन्हें फांसी दी गई है उनमें हुसैन ओरदोखानज़ादा, शाहीन इमानी मोहमुदाबादी, मिलाद अशरफी और मनौचेहर शाहबंदी शामिल हैं।

एपी नोमान राजकुमार

राजकुमार

 
Flowers