Iran Israel War: ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को इजराइल का करारा जवाब, यमन की राजधानी सना में की एयर स्ट्राइक, दो की मौत

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को इजराइल का करारा जवाब, Iran Israel War: Israel's befitting reply to Iran-backed Houthi rebels

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 07:32 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 12:09 AM IST

Iran Israel War. Image Source- IBC24 Archive

काहिरा: Iran Israel War यमन की राजधानी सना में रविवार तड़के इजराइली हवाई हमले हुए। स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार, ईरान समर्थित विद्रोहियों द्वारा इजराइल पर क्लस्टर बम दागे जाने के कुछ ही दिन बाद इजराइल का यह हमला हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और पांच से अधिक घायल हुए हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप! इस जगह मिला लावारिस बैग, बम निरोधक दस्ते की जांच जारी

इजराइली वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात यमन से इजराइल की ओर दागी गई क्लस्टर बम वाली मिसाइल एक नए ख़तरे का संकेत है। अधिकारी ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने 2023 में इजराइल की ओर रॉकेट दागना शुरू करने के बाद से पहली बार इजराइल पर क्लस्टर बम दागा है। अधिकारी ने बताया कि क्लस्टर बमों के इस्तेमाल से इजराइल के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।