अरे ये क्या! इस देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ही जारी कर दिया गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला
अरे ये क्या! इस देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ही जारी कर दिया गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला
ईरान: अमेरिका और ईरान के बीच लंबे समय से न्यूक्लियर डील सहित कई मुद्दों को लेकर तनाव जारी है। बीते दिनों दोनों देशों ने एक दूसरे के इलाके में हमले भी किए थे, इसी हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी बीच ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। साथ ही ट्रंप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है। इस संबंध स्थानीय अभियोजक ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद के ड्रोन हमले में हुई मौत में शामिल दर्जनों अन्य लोगों के खिलाफ भी वारंट निकालते हुए तेहरान ने इन्हें पकड़ने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है। तेहरान के अभियोजक अली अलकासीमहर ने कहा कि ईरान ने 3 जनवरी को बगदाद में हुए हमले में ट्रम्प और 30 से अन्य लोगों के शामिल रहने का आरोप लगाया है। उसी हमले में जनरल कासिम सोलेमानी की मौत हो गई थी।
न्यूक्लियर डील में तेहरान के साथ अमेरिका के पीछे हटने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, ऐसे में ईरान के इस नए कदम से तनाव और बढ़ेगा। हालांकि, इससे राष्ट्रपति ट्रंप को गिरफ्तारी का कोई खतरा नहीं है।

Facebook



