ईरान : खामेनई का सरकारी टेलीविजन पर भाषण प्रसारित

ईरान : खामेनई का सरकारी टेलीविजन पर भाषण प्रसारित

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 03:26 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 03:26 PM IST

दुबई, नौ जनवरी (एपी) ईरान के सरकारी टेलीविजन ने शुक्रवार को सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का भाषण प्रसारित किया जिसमें उन्होंने देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर बात की।

खामेनेई के अचानक दिए गए इस भाषण से पता चलता है कि अधिकारियों ने इन विरोध प्रदर्शनों को कितनी गंभीरता से लिया है। इन विरोध प्रदर्शनों के चलते ईरानी सरकार ने लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क तोड़ने के लिए इंटरनेट और टेलीफोन लाइनें बंद कर दीं।

ईरान के निर्वासित युवराज द्वारा प्रदर्शनों के आह्वान के बाद, प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार सुबह तक सड़कों पर नारे लगाते हुए मार्च किया।

इससे पहले, ईरान के सरकारी टेलीविजन ने आरोप लगाया था कि अमेरिका और इजराइल के ‘आतंकवादी एजेंटों’ ने देश में आगजनी की और हिंसा भड़काई। सरकारी टेलीविजन ने इस हिंसा में कुछ लोगों के हताहत होने की बात स्वीकार की, लेकिन इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

एपी रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश