ईरान का कबूलनामा, मानवीय गलती से अनजाने में मार गिराया था यूक्रेन का विमान, 176 लोग मारे गए थे

ईरान का कबूलनामा, मानवीय गलती से अनजाने में मार गिराया था यूक्रेन का विमान, 176 लोग मारे गए थे

ईरान का कबूलनामा, मानवीय गलती से अनजाने में मार गिराया था यूक्रेन का विमान, 176 लोग मारे गए थे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: January 11, 2020 4:43 am IST

तेहरान, ईरान। ईरान में यूक्रेन विमान क्रैश पर ईरान के तरफ से बयान आया है। राज्य टीवी ने सैन्य हवाले से बयान जारी करते हुए कबूल किया है कि अनजाने में मानवीय भूल के कारण यूक्रेनी विमान को मार गिराया गया है।

द एसोसिएट प्रेस के हवाले से एएनआई ने ये खबर दी है।  

पढ़ें- 33 सेकंड में यूक्रेन के विमान के उड़े परखच्चे, देखें आसमान में हुए …

बता दें कि अमेरिका और कनाडा ने पहले ही बयान जारी किया था कि यूक्रेन विमान क्रैश नहीं हुआ था बल्कि उसे मार गिराया गया था। यूएस और कनाडा ने कहा था कि ईरान ने ही यूक्रेन विमान को मार गिराया है। विमान में सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी। 

पढ़ें- ‘ईरान ने मार गिराया यूक्रेन का विमान’, अमेरिका और कनाडा ने लगाए आरोप

अजगर का रेस्क्यू


लेखक के बारे में