'ईरान ने मार गिराया यूक्रेन का विमान', अमेरिका और कनाडा ने लगाए आरोप | 'Iran shot down Ukraine plane', US and Canada accuse

‘ईरान ने मार गिराया यूक्रेन का विमान’, अमेरिका और कनाडा ने लगाए आरोप

'ईरान ने मार गिराया यूक्रेन का विमान', अमेरिका और कनाडा ने लगाए आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : January 10, 2020/4:05 am IST

न्यूयॉर्क। तेहरान में यूक्रेन विमान के उड़ान भरते ही क्रैश होने पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस विमान हादसे में सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी। अब अमेरिका और कनाडा ने इसे हादसा नहीं, हमला बताया है।

 

पढ़ें – 33 सेकंड में यूक्रेन के विमान के उड़े परखच्चे, देखें आसमान में हुए जोरदार धमा..

दोनों देशों ने ईरान पर इसे मार गिराने का आरोप लगाया है। वहीं यूक्रेन ने भी हादसे की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र से बिना शर्त के सहयोग मांगा है।

पढ़ें- Iran-America Tension: ट्रंप के जवाब में ईरान ने गिनाए 140 ठिकाने, क

वहीं इस गंभीर आरोप पर ईरान ने सिरे से खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया है। ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कई अन्य फ्लाइट्स भी समान ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी।

पढ़ें- जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति कभी …

हम यूक्रेन के साथ विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच कर रहे हैं। यदि जरूरत पड़ी तो हम इसके डेटा का फ्रांस या किसी अन्य देश में भी विश्लेषण कराने को तैयार हैं।

पढ़ें- अंग्रेजी सीखने में मददगार होती है शराब, रिसर्च में खुलासा

कारोबारी का नहीं मिला को सुराग