दुबई, नौ जनवरी (एपी) ईरान के न्यायपालिका प्रमुख ने शुक्रवार को संकल्प लिया कि प्रदर्शनकारियों को ‘‘निर्णायक, अधिकतम और कोई भी कानूनी रियायत दिए बिना सजा’’ दी जाएगी। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने यह जानकारी दी।
चैनल ने बताया कि न्यायपालिका प्रमुख गुलामहुसैन मोहसनी-एजेई ने यह सजा दिए जाने का संकल्प लिया।
इस बयान से यह संकेत मिलता है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईरान सरकार ने विदेश से इंटरनेट के माध्यम से और टेलीफोन के जरिये बातचीत पर रोक लगा दी है।
एपी
सिम्मी पवनेश
पवनेश