बड़ी खबर : आईएस का सरगना आतंकवादी बगदादी की मौत, इस तरह उड़े चीथड़े, सामने आया वीडियो…देखिए

बड़ी खबर : आईएस का सरगना आतंकवादी बगदादी की मौत, इस तरह उड़े चीथड़े, सामने आया वीडियो...देखिए

बड़ी खबर : आईएस का सरगना आतंकवादी बगदादी की मौत, इस तरह उड़े चीथड़े, सामने आया वीडियो…देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: October 27, 2019 3:37 pm IST

नई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट (आईएस) का आतंकवादी सरगना अबू बकर अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्टपति ट्रंप ने कहा कि स्पेशल फोर्स की एक रेड के दौरान बगदादी ने खुद को सुसाइड वेस्ट पहन कर उड़ा दिया। उन्होंने कहा, ‘यूएस की स्पेशल फोर्स ने साहसिक रात्रिकालीन रेड की और शानदार तरीके से अपने मिशन को पूरा किया।’ इराकी न्यूज चैनल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें साफ तौर से दिख रहा है कि अमेरिकी बमबारी में कैसे बगदादी के चीथड़े उड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें —UPSC के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, अगर आपको नहीं है मालूम तो..

टीवी रिपोर्ट में दावा किया गया कि अमेरिकी हमले में बगदादी की मौत हो गई है और ये कपड़े बगदादी के ही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि खून से सने कपड़ों के चीथड़े बिखरे हैं। फुटेज में उस जगह को भी दिखाया गया है, जहां अमेरिकी सेना ने शनिवार रात बम बरसाए थे। फुटेज में आतंकवाद के एक विशेषज्ञ के हवाले से बताया गया है कि इराकी खुफिया एजेंसियों की मदद से बगदादी की लोकेशन ट्रेश की गई थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें — सोनिया गांधी ने कहा किसानों के लिए ‘काली दिवाली’, फसल का सही दाम दिलाना असली राजधर्म

ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिकी सेना से डर कर वह एक डेड-एंड सुरंग में गया और मारा गया। वह अपने आखिरी समय में रोता-चिलाता, चीख पुकार करता रहा। जिस बदमाश ने दूसरों को डराने-धमकाने की इतनी कोशिश की, उसने अपने अंतिम क्षणों को पूरी तरह से भय और अमेरिकी बलों के खौफ में बिताया।’ उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में एक भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया है लेकिन बगदादी के कई साथी उसके साथ मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें — पीएम मोदी के ‘मन की बात’, कहा याद करें जब अयोध्या पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आया था फैसला

ट्रंप ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने दुनिया के नंबर एक आतंकवादी नेता को मार गिराया है। अबू बकर अल-बगदादी मारा गया है। वह ISIS के संस्थापक था, जो दुनिया में कहीं भी सबसे क्रूर और हिंसक आतंकवादी संगठन है। बगदादी सुरंग में छिपा था। अमेरिकी फौज ने उसे वहीं खत्म कर दिया। अंतिम रूप से इसकी पुष्टि के लिए बगदादी के शव का डीएनए व बायोमिट्रिक जांच किया गया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com