लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ | ISI Chief :

लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ

लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 11, 2018/9:02 am IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार के रिटारमेंट के बाद ये जिम्मेदारी जनरल असीम मुनीर को दी गई है। पूर्व चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मुख्तार सोमवार को रिटायर हो गए। इस तरह की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं कि मुख्तार के सेवानिवृत होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को आईएसआई चीफ की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इससे पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा और नवीद मुख्तार ने पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी। बता दें कि जनरल मुनीर की गिनती पाकिस्तान के बेहद कुशल अधिकारियों में होती है। इससे पहले वह डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस भीहे हैं। उन्हें सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इसी साल मार्च में हिलाल-ऐ-इम्तियाज अवॉर्ड दिया गया था। पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने 6 जनरलों के प्रमोशन पर अपनी सहमति दी थी।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के लिए बनाई कोर कमेटी, इन नेताओं को किया शामिल

प्रमोशन पाने वाले इन अफसरों में मेजर जनरल नदीम जकी मंज, वाइस चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मेजर जनरल अब्दुल अजीज, मिलिट्री इंटेलीजेंस के महानिदेशक मेजर जनरल असीम मुनीर, मेजर जनरल सैयद मुहम्मद अदनान और फ्रंटियर कोर के महानिरीक्षक मेजर जनरल वसीम अशरफ शामिल हैं।

वेब डेस्क, IBC24